समूची दुनिया में इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। स्वीडन में वर्ल्ड बुक डे पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, तो कहीं पर किस्सागोई का प्रोग्राम किया जाता है। हालांकि कोविड-19 के कारण इस साल किसी तरह का आयोजन नहीं किया जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं किताबों में बहुत कुछ पढ़ने, समझने, सुनने और देखने को मिलता है। तो इस खास दिवस के मौके पर आपको बताते हैं किताबों की अहमियत -
- अच्छे-अच्छे लेखकों को पढ़ें। जैसे- प्रेमचंद, हरिवंशराय बच्चन, धर्मवीर भारती, महादेवी वर्मा, जयशंकर प्रसाद, सुमित्रानंदन पंत सहित तमाम लेखक हैं। कई लेखकों ने अपनी लेखन से युग भी बना दिए है। इसमें से एक हैं भारतेंदु युग। तो किसी ने देश में क्रांति ला दी है।