देश के प्रति प्रेम, दीवानगी और मर मिटने का भाव, पढ़ें भगत सिंह के खास 7 शेर
देश के लिए मर मिटने वाले देशभक्तों में भगत सिंह का नाम भुलाया नहीं जा सकता। देश के प्रति उनका प्रेम, दीवानगी और मर मिटने का भाव, उनके शेर-ओ-शायरी और कविताओं में साफ दिखाई देता है, जो आज भी युवाओं में आज भी जोश भरने का काम करता है। पढ़ें भगत सिंह के वतन पर लिखे यह 7 शेर -
सीनें में जुनूं, आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूं