शुभम गोविंद पाराशर
और रखा ही क्या है? इस जीवन में,
हंसना, बोलना, खेलना, खाना जीवन में,
खुलकर जी लो इस जीवन को,
जीवन के हर एक पल को,
घूमना, फिरना, चलना, टहलना
घूम घूमकर सबसे मिलना,
खुलकर जीवन सबरंग में
रिश्ते बनाना, रिश्तों को निभाना,
यही सीख लें हम इस जीवन में,
उलझना, सुलझना, और सुलझाते रहना,
मन को शांत रख आगे बढ़ना,
होठों पर मुस्कान रखना जीवन में
और रखा ही क्या है इस जीवन में,
गम के दौर और खुशियों का ठिकाना,
गम के दौर में भी मुस्कराना,
मौका न मिलेगा फिर जीवन में,
और रखा ही क्या है जीवन में,
पराक्रम, परिश्रम, और साहस