कोरोना काल में विशेष : होली के शुभकामना संदेश
होली का त्योहार मस्ती और ठिठोली का होता है लेकिन इस बार होली पर हमें सुरक्षा के नियमों का पालन करना है और एहतियात से त्योहार की खुशियां मनानी है... इस बार अपनों को संदेश भेजें लेकिन कोरोना की सुरक्षा चेतावनी के साथ.. वेबदुनिया की टीम आपके लिए लाई है एकदम नए संदेश होली पर विशेष....
होली के दिन की वो मुलाकात याद रहेगी
रंगों की वो बरसात याद रहेगी
आपको मिले कोरोना रहित दुनिया
हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी… होली मुबारक
ऐसे मनाना होली का त्योहार
दूर से बरसे पिचकारी से प्यार
ये है मौका अपनों को बचाने का
मास्क और रंग लेकर हो जाओ तैयार
रंगों का त्योहार आया है,
हजारों खुशियां लाया है
कोरोना रहे आपसे दूर
यही शुभकामनाओं का रंग
आपको भिजवाया है
प्रेम रस हरा, रूप की लाली
रिश्तों के जल में, दूर से मिला ली,
मास्क का रंग पीला, सेनेटाइजर का नीला
वैक्सिन के साथ अब कोरोना को करें गीला
लाल रंग सूरज से
नीला रंग आसमान से
हरा रंग हरियाली से
गुलाबी रंग गुलाब से
खूब खुशियां मिलें आपको
ये दुआ करते हैं हम दिल से...
कोरोना रहे दूर
वैक्सिन लगाएं जरूर
खा के गुजिया,पी के भंग,
दूर दूर से ही लगाएं रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली सुरक्षा के संग
होली मुबारक
खुशियों की बहार और अपनों का प्यार है
गुलाल हाथों में लेकिन कोरोना की मार है
मुबारक हो होली आपको दूर दूर से
ताकि अगली होली पर हम मिलें जरूर से...
पिचकारी है, रंग है, तैयारी भी पूरी है
लेकिन कोरोनाकाल में दूरी ही जरूरी है
चली पिचकारी उड़ा गुलाल,
रंग बरसे, नीले हरे लाल,
दूर से ही लगाओ गुलाल
जब तक है कोरोना का काल...
मास्क का रंग और दूरी की पिचकारी,
कोरोना से लड़ रही आज दुनिया सारी,
कोरोना का न कोई रंग, न कोई जात, न कोई बोली
दूर से मुबारक हो आपको रंगों भरी होली...
होली के इस पर्व पर
लगे रंग हर गाल
कोरोना से बचे रहें
हर घर हो खुशहाल
सजाएं रंगों का गुलाल हर एक द्वार
कोरोना को भस्म कर दें इस बार
मास्क, दूरी और सेनेटाइजर आजमाएं
होली की आपको खूब शुभकामनाएं
रंगों से भी रंगीन है ज़िंदगी हमारी
कोरोना को बढ़ा देगी दिल्लगी हमारी
कभी न बिगड़े हमारे घर की रंगोली
आपको मुबारक हो प्यार की होली
होली की शुभकामनाएं
दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
लेकिन जब तक कोरोना है
दूर से ही मुस्कुराने मौसम है।
लाल रंग गालों के लिए
काला रंग बालों के लिए
नीला रंग आंखों के लिए
पीला रंग हाथों के लिए
गुलाबी रंग सपनों के लिए
सफ़ेद रंग मन के लिए
हरा रंग जीवन के लिए
भेज रहे हैं ये रंग सात …
घर पर रहें अपनों के साथ....
होली की दूर से लेकिन दिल से शुभकामनाएं
कोरोना काल में रहेगा इस बात का मलाल
गाल और हाथ के बीच क्यों दूरी का सवाल
शुभ होली
ऐप में देखें x