घाटी को आतंक से मुक्त कराती,
भारतीय सेना को सलाम।
गुमराह युवकों को मुख्यधारा में लौटाती,
कश्मीरी जीवन की हरियाली लौटाती
भारतीय सेना को सलाम ।।1।।
दो सौ से अधिक दानवी आहुतियां
दी हैं सेना ने इस यज्ञ में।
अनेकानेक शहीदी आहुतियां भी
दी हैं सेना ने इस यज्ञ में।।
स्वघोषित खूंखार कमांडरों की मौतों से
आतंकवादी नेटवर्क ध्वस्त हुआ ।।3।।
शासन की धाकड़ नीति के साथ,
कॉम्बेट कॉलेज की स्ट्रेटेजिक शिक्षा की
जमीनी मिसाल जगमगाते हुए
महू की माटी के कणों का भी गौरव बढ़ाती,