भविष्यवाणी है कि इस बार पर्याप्त होगी वर्षा।
प्रफुल्लित मन ने कहा -'आमीन -आमीन'!
आमीन का अर्थ है 'तथास्तु' 'बस ऐसा ही हो !'
आकाश में लाल-लाल थे सूरज के तेवर ।
पर इनसे ही जनित हुआ मानसूनी हवाओं का वरदान,
अब उदार वर्षा रानी देगी झोली भर-भर ।।2।।
और इस कृषि निर्भर देश के सुदृढ़ होंगे अक्षर विकास की इबारत के ।
हमारी शुभेच्छाओं के उक्त शब्द 'आमीन' में,