हेमेंद्र उसके पति सौरभ के खास दोस्तों में से थे। 6 माह पूर्व पत्नी के असामयिक निधन ने उन्हें तोड़ कर रख दिया था। हेमेंद्र जी के दोनों छोटे बच्चे उसी के बच्चों के हमउम्र थे। सब कहते तो हैं कि स्त्री घर की धुरी होती है ...पर बिना उस धुरी के क्या रह जाता है.. यह वह आज महसूस करके आई थी। आज करवा चौथ होने से सौरभ ने छुट्टी ले ली थी, सो सोचा हेमेंद्र के यहां भी एक चक्कर लगा आएं...पर जब लौटे थे तो सुवि कुछ अजीब सा महसूस कर रही थी।