श्री गणेश चतुर्थी : भगवान श्री गणपति के 10 शुभ मंत्र और 5 उपाय
बुधवार, 8 फ़रवरी 2023 (18:45 IST)
माह में दो चतुर्थी होती है। पहली कृष्ण पक्ष की संकष्टी और दूसरी शुक्ल पक्ष की विनायकी चतुर्थी होती है। दोनों का ही अलग अलग महत्व है। विनायकी चतुर्थी तिथि के दिन गणेशजी का जन्म हुआ था। फाल्गुन मास की संकष्टी चतुर्थी अंग्रैजी कैलेंडर के अनुसार 9 फरवरी गुरुवार के दिन आ रही है। इस दिन आप चाहें तो 10 में से किसी एक मंत्र से गणेशजी की पूजा करें और 5 उपाय आजमाएं।
1. चतुर्थी के दिन गणपति जी के नामों का स्मरण करें, किसी भी गणेश मंदिर में विधि-विधान से पूजा करते हुए भगवान श्री गणेश के नाम लेने से वे प्रसन्न होते हैं।
2. श्री गणेश को घी-गुड़ का भोग लगाएं और वह भोग गाय को खिला दें, घर में आर्थिक रूप से खुशहाली आती है।
3. भूमि प्राप्ति के लिए संकटनाशन गणेश स्तोत्र और ऋणमोचन मंगल स्तोत्र के 11 पाठ करें, भूमि पाने के प्रबल योग बनेंगे।
4. श्री गणेश मंत्रों के साथ ही चतुर्थी के दिन श्री गणेश चालीसा, कनकधारा स्तोत्र, लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें, संपत्ति पाने के अधिक योग बनेंगे।
5. कार्य पर जाने से पहले भगवान श्री गणेश को सिंदूर का तिलक लगाकर खुद अपने भी माथे पर तिलक लगाकर कार्य के लिए बाहर निकलें।