नर्मदा नदी : कुछ खास बातें

भारत की सबसे प्राचीन नदी मानी जाने वाली नर्मदा हमारी प्राणवाहिनी रही है। सभी पापों से मुक्ति के लिए पवित्र नदियों में स्नान का महत्व है, जबकि नर्मदा मैया के दर्शन मात्र से ही व्यक्ति अपने सभी पापों से मुक्त हो जाता है।


FILE


* एक अनुमान के अनुसार भारत वर्ष की सबसे प्राचीन नदी नर्मदा है।

* नर्मदा नदी की उद्गम स्थली अमरकंटक पठार है।

* इसका अवतरण लगभग चार से छ: करोड़ वर्ष पूर्व क्रिटेशियस युग के पहले सतपुड़ा विंध्याचल पर्वत श्रेणी से आने वाली जलधाराओं का वहन करने वाली धारा नर्मदा के रूप में हुआ।


FILE


* नर्मदा को शांकरी अर्थात भगवान शंकर की पुत्री कहा जाता है।

* नर्मदा के अंचल में विंध्य और सतपुड़ा को जोड़ने वाली कई नीची पर्वत श्रेणियां थी, जिसके कारण नर्मदा कई जगह ताजे पानी की झील बन गई।

* भूवैज्ञानिक दृष्टि से नर्मदा नदी घाटी 60 से 250 करोड़ वर्ष पुरानी है।


FILE

* नर्मदा घाटी में मिले उड़ने वाले डायनासौर के जीवाश्म।

* सन्‌ 1860 में कर्नल उहिस्लाव ने यहां खोजा डायनासौर का पहला जीवाश्म।

* नर्मदा एल्युवीलियम का निर्माण अभि नूतन काल का है।

* अब भी निरंतरित है नर्मदा का उद्गम स्थल।

- Rajashri


वेबदुनिया पर पढ़ें