इस बार होलाष्टक 10 मार्च से लग रहा है और होलिका दहन (Holika Dahan 2022) के दिन आप अपने घर धन की देवी मां लक्ष्मी जी से अपार धन की बारिश करवा सकते हैं। उसके लिए आपको होली से एक दिन पहले यानी होलिका दहन वाले दिन यह एक शुभ काम करना होगा, तो निश्चित ही आपके जीवन में सुख-समृद्धि कब प्रवेश करेगी, यह आपको पता भी नहीं चलेगा और यह सब मुमकिन होगा सिर्फ 'पीली सरसों' के जरिए।
जी हां, इसके लिए आपको होलिका दहन पर पीली सरसों से हवन करना होगा। ऐसा करने से जहां आपकी हर शुभ मनोकामना पूरी होगी, वहीं चमचमाती किस्मत के साथ ही आपको मां लक्ष्मी का वरदान भी प्राप्त होगा। यदि आप भी दिवाली की तरह होली में भी आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो बस यह काम कर लें।