केली की खुशी का राज

PR

सेक्सी केली ब्रुक इन दिनों बेहद खुश हैं क्योंकि उनके खास थॉम इवांस लॉस एंजिल्स जो आ गए हैं। गर्दन में लगी चोट के कारण इवांस को रग्बी छोड़ना पड़ा और अब वे एक्टिंग में हाथ आजमाएँगे

31 वर्षीय केली को इस बात की खुशी है कि 25 वर्षीय इवांस के साथ उन्हें ज्यादा वक्त गुजारने को मिलेगा। इवांस ने एक एक्टिंग स्कूल में दाखिला भी ले लिया है और केली की मदद वे फिल्मों में भी अभिनय करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें