कहा जा रहा है कि ब्रैड पिट की जोली ने जासूसी करवाई थी। 'अलाइड' के सेट पर पिट और मैरियन कॉटिलार्ड के बीच नजदीकियां बढ़ने की खबरें जब जासूस ने जोली को दी तो उन्होंने फौरन अलग होने का फैसला कर लिया। यह जोड़ी लंदन जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन जोली ने खबर मिलते ही यह ट्रिप रद्द की और तलाक की अर्जी दे दी। साथ ही जोली बच्चों के प्रति पिट के व्यवहार से परेशान थीं।
जोली द्वारा तलाक लेने की अर्जी देने से ब्रैड पिट तिलमिला गए हैं। वे जोली से बेहद नाराज बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जोली ने कहा है कि पिट के गुस्से और आक्रामक रवैये से उनके बच्चों को खतरा है। ब्रैड पिट इसे झूठ करार दे रहे हैं। उनके अनुसार इससे बच्चों पर बुरा असर होगा। तलाक की बात को छिपाए रखा जाना था। ब्रैड पिट अब अपने बच्चों की 'ज्वाइंट कस्टडी' के लिए लड़ने को तैयार हैं।