चोरी नहीं थी 'अवतार'

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2015 (10:59 IST)
लॉस एंजिल्स। निर्देशक जेम्स कैमरन अपने स्पेशल इफेक्ट आर्टिस्ट गेराल्ड मोराव्सकी के खिलाफ कानूनी लड़ाई जीत गए हैं। मोराव्सकी ने दावा किया था कि कैमरन की सुपरहिट फिल्म ‘अवतार’ का कथानक दरअसल मोराव्सकी का था और उन्होंने ही फिल्मकार को यह आइडिया बताया था।
 

 
एसशोबिज की खबर के अनुसार, नाइन्थ सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स ने मोराव्सकी के दावे को खारिज कर दिया। इस वाद को पहले फरवरी 2013 में खारिज कर दिया गया था।

हालिया फैसले में वर्ष 2013 में अमेरिकी जिला जज मारर्गेट मोरो के फैसले को बरकरार रखा गया। उस फैसले में जज ने पाया था कि हालांकि ‘अवतार’ में गेराल्ड के प्रोजेक्ट ‘गार्जियन्स ऑफ एडेन’ के साथ कुछ समानताएं थीं, कैमरन का 45 पन्नों का घोषणा पत्र दर्शाता है कि यह फिल्म उनका अपना आइडिया थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें