चीन में इस मार्वल सुपर हीरो फिल्म की रिलीज़ धमाकेदार हुई। इसकी कमाई ने रिकॉर्ड बनाया है। यूएस में इसकी 521 करोड़ डॉलर की घरेलू स्तर पर कमाई हुई और यह 10 सबसे ज़्यादा कमाई रिलीज में दर्ज हो गई है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बिक्री भी करीब 500 मिलियन डॉलर होने की संभावना है। इसकी पुष्टि खुद डिज़्नी ने की है।