बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री में डेविड बेकहम स्टार होंगे

मंगलवार, 27 अक्टूबर 2015 (17:17 IST)
लॉस एंजिलिस। पूर्व फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम बीबीसी द्वारा तैयार की जा रही ‘डेविड बेकहम: फॉर द लव ऑफ द गेम’ नाम की डॉक्यूमेंट्री के स्टार होंगे।

 
वैराइटी की खबर के मुताबिक, 90 मिनट की फिल्म में बेकहम को सात महाद्वीपों में फुटबॉल खेलते दिखाया जाएगा। यह फिल्म 40 वर्षीय बेकहम के पापुआ न्यू गिनी एक गांव से, नेपाल की छोटी पहाड़ियों, ब्यूनस आयर्स, जिबूती के रेगिस्तान, मियामी के मैदान और अटांर्कटिका की जमा देने वाली बंजर भूमि के उनके सफर को बताती है।
 
अटांर्कटिका में उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ फुटबॉल खेला था और उनकी जिंदगी के बारे में सीखा था। वे बचपन के दोस्त देव गार्डनर के साथ यात्रा करेंगे।
 
बेकहम ने कहा कि, ‘मुझे याद है कि मैं विमान में बैठा था और अपने मित्रों के साथ इस विचार के बारे में चर्चा कर रहा था। मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि यह एक वास्तविकता में बदल जाएगा। मैं उत्साहित हूं कि अब हम इस महत्वाकांक्षी विचार को महसूस कर सकते हैं।'
 
उन्होंने कहा कि 'एक खिलाड़ी के तौर पर या मैदान के बाहर यूनिसेफ और अन्य परोपकारी साझेदारों के लिए, मैंने खेल में परिवर्तनकारी प्रभाव देखा है, खासतौर पर फुटबॉल में, जो कि लोगों की जिंदगी है।' (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें