हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन की फिल्म 'स्कायस्क्रेपर' का ट्रेलर जारी हो गया है। 3डी, एक्शन, थ्रिलर में ड्वेन ने विल फोर्ड नामक व्यक्ति की भूमिका निभाई है जिसके जिम्मे 'स्कायस्क्रेपर' की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। विल एफबीआई में आपदा प्रबंधन से निपटने वाली टीम का लीडर था।