इस श्रेणी में 'मूनलाइट' के महेरशला अली, 'हेल ऑर हाई वॉटर' के जे ब्रिजेस और 'फ्लोरेंस फोस्टर जेकिंस' के सिमोन हेल्बर्ग को भी नामित किया गया था। 'स्लमडॉग मिलिनेयर' के अभिनेता देव पटेल को फिल्म 'लायन' में उनके सारू ब्रायर्ली के किरदार के लिए समीक्षकों से काफी सराहना मिली थी।