विभिन्न अंतरराष्ट्रीय शो में अपनी हाजिरजवाबी से सभी को प्रभावित कर चुकी प्रियंका चोपड़ा अब ‘द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट’ के शो में नजर आएंगी। प्रियंका इससे पूर्व ‘‘टू नाइट शो स्टारिंग जिमी फेलोन’’, ‘‘ऐलन डीजेनरेस शो’’ जैसे लोकप्रिय कार्यक्रमों में जिम्मी किमेल, केली और माइकल जैसे कलाकारों के साथ नजर आ चुकी हैं और उनके मिलनसार स्वभाव तथा हाजिरजवाबी की सभी ने सराहना की है ।