क्रिस्टन स्टीवर्ट का घूंसा मारने से बढ़ा आत्मविश्वास

PR
हॉलीवुड अदाकारा क्रिस्टन स्टीवर्ट जब किसी की पिटाई करती हैं तो खुद पर उनके यकीन में इजाफा हो जाता है। आत्मविश्वास बढ़ जाता है। चौंकिए मत..खुद स्टीवर्ट ने कुछ ऐसा ही बयान दिया है।

ट्विलाइट स्टार ने कबूल किया कि फिल्म ‘स्नो व्हाइट एंड दि हंट्समैन’ की शूटिंग के दौरान को-स्टार क्रिस हेम्सवर्थ की आंख में घूंसा मारने से उनके आत्मविश्वास में इजाफा हुआ।

जब स्टीवर्ट ने क्रिस को घूंसा मारा तो उनकी आंख काली स्याह पड़ गई, लेकिन स्टीवर्ट को इसमें बड़ा मजा आया और खुद पर उनका यकीन पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें