डेप की नजर में ‘महान माँ’ हैं जोली

दुनिया के सबसे सेक्सी मर्दों में शुमार जॉनी डेप की नजर में हॉलीवुड की सबसे हसीन अदाकाराओं में से एक एंजेलिना जोली एक महान माँ हैं और अदाकार उनकी अभिभावकीय कुशलता से बेहद प्रभावित हैं।

‘टूरिस्ट’ फिल्म में जोली के साथ काम करने वाले डेप का कहना है कि ब्रैड पिट के साथ जोली छ: बच्चों की देखभाल का विलक्षण काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘वह एक अद्भुत इंसान हैं। वह जमीन से जुड़ी हँसमुख महिला और एक महान माँ हैं।’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें