फिलहाल मैं सिंगल हूँ : सिएना मिलर

PR

आखिरकार सिएना मिलर को चुप्पी तोड़ते हुए यह कहना पड़ा कि वे सिंगल हैं और उनका जो आर्मस्ट्रांग के साथ रोमांस नहीं चल रहा है।

गौरतलब है कि जूड लॉ और सिएना के बीच ब्रेक अप हो गया है। उसके बाद से ही 29 वर्षीय सिएना का नाम जो से जोड़ा जा रहा है। जब इस तरह की अफवाह लगातार फैलने लगी तो सिएना ने इसका खंडन किया।

सिएना के मुताबिक जो और उनके बीच रोमांस की खबरों में जरा सी भी सच्चाई नहीं है। उन्हें तो जो पर तरस आता है। सिएना और जो इस तरह की खबरों पर हँसते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें