‘गर्ल्स अलाउड’ की गायिका चेरिल कोल अमेरिका में छुट्टियां बिताने के लिए मालिबु में एक अदद घर तलाश कर रही हैं। 28 वर्षीय कोल अमेरिका में स्थायी रूप से बसना चाहती हैं इसलिए वह कैलिफोर्निया में मकान ढूंढ़ रही हैं।
पिछले साल गर्मी में बेकहम परिवार की उन तस्वीरों से कोल काफी प्रभावित हुई थीं जो मालिबु में बिताई गई छुट्टियों के दौरान खींची गई थी। तब से ही कोल समुद्र के किनारे इसी तरह का मकान ढूंढ रही हैं।
एक सूत्र ने बताया कि बेकहम दंपत्ति ने मालिबु में छुट्टियां बिताने के लिए किराये पर मकान लिया था। अब कोल भी इसी तरह का मकान चाहती हैं जो समुद्र के किनारे हो।(भाषा)