मैडोना की पार्टी में लोहान को नहीं मिली एंट्री

लिंडसे लोहान अपनी हरकतों के कारण लोगों की नजरों से गिरती जा रही हैं। इसकी मिसाल तब देखने को मिली जब मैडोना और डेमी मूर द्वारा आयोजित प्राइवेट पोस्ट ऑस्कर पार्टी में लिंडसे को घुसने नहीं दिया गया।

लोहान सज-सँवरकर रात को पार्टी में शामिल होने पहुँची, लेकिन उन्हें दरवाजे पर ही रोक दिया गया। लोहान ने पूरी कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहीं। आखिरकार रात 11 बजे वहाँ से वे एक दूसरी पार्टी में शामिल होने के लिए निकल गईं।

वेबदुनिया पर पढ़ें