इको फ्रेंडली इंटीरियर

आजकल इंटीरियर डिजाइनिंग में भी इको फ्रेंडली आइटम्स का इस्तेमाल होने लगा है। इन दि‍नों एंटीक स्टाइल के फर्नीचर, रिसाइकल वुड से बना इको फ्रेंडली वुडन फर्नीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। वुडन फ्लोरिंग के साथ कलरफुल और टेक्सचर वाले कारपेट पसंद किए जाते हैं, क्योंकि यह ब्राइट लुक देते हैं। कारपेट फ्लोरिंग में ग्रे, पिंक, बेज और ब्लू कलर्स के फ्लोरिंग का फैशन है। टाइल्स में वुडन टैक्सचर की टाइल्स से बहुत खूबसूरत लुक दिया जाता है। मैटालिक फिनिश की टाइल्स का उपयोग कर सकते हैं। आजकल टाइल्स में डिफरेंट टाइप के थीम के साथ ही कई तरह की फोटो भी प्रिंट करवा सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें