घर में हो सादगी का एहसास

दीवारों पर ग्लास लगे होने से ठंडक और गर्मी दोनों का संतुलन बना रहता है। ग्लास, वुड और मेटल की तुलना में सस्ता और पूरी तरह से रीसाइकल होने वाला होता है। यह सिर्फ न्यूजपेपर से रगड़ कर ही साफ किया जा सकता है। जबकि मेटल या वुड को न सिर्फ साफ करने में बहुत मेहनत लगती है, वरन उनकी पॉलिश में खर्च भी बहुत आता है।

उनसे जगह बहुत भरी-भरी व अस्त-व्यस्त भी लगती है। घर में पड़ी पुरानी कुर्सियों के कुशन बदलवाकर आप उन्हें नए जैसी बना सकते हैं। कुर्सियों पर रंगीन चैक्स के कुशन गंदे भी कम होते हैं और दिखने में खूबसूरत भी लगते हैं।

पुरानी लकड़ी की अलमारियों को ब्लैक या ब्राउन रंग के पेंट से रंगवाकर आप उन्हें नया और आकर्षक बना सकती है। यदि आपके कमरे के फर्नीचर व दरवाजों का रंग चॉकलेटी या ब्लू है तो अलमारी को भी उसी रंग से रंगवाएँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें