वास्‍तु-फेंगशुई टि‍प्‍स

1. घर में प्रकाश व्‍यवस्‍था ऐसी होनी चाहि‍ए जि‍ससे मुख्‍य द्वार पर हमेशा प्रकाश बि‍खरा रहे।

2. घर में ज्‍यादा से ज्यादा 5 द्वार ही खुले रखें।

3. टीवी को अपने शयन कक्ष में न रखें।

4. शयनकक्ष में मनीप्‍लांट या पानी वाला कोई शो पीस या सजावट का सामान न रखें।

5. लिविंग रूम की दक्षि‍णी दीवार पर उगते हुए सूर्य का कोई चमकदार चि‍त्र लगाएँ।

6. शयन कक्ष में हवा का रुख दक्षि‍ण से पश्चि‍म की ओर हो तो अच्‍छा है।

7. डायनिंग रूम आपके घर के मुख्‍य द्वार की तरफ खुला नहीं होना चाहि‍ए।

8. कि‍चन में कभी भी शीशा न लगाएँ।

9. घर के मुख्‍य कोनों पर प्रकाश आता रहे तो अच्‍छा होता है।

10. झाड़ू-पोछे जैसी चीजों को कि‍चन के दायरे से बाहर रखें।

वेबदुनिया पर पढ़ें