शादी के बाद बेडरूम ऐसा सजाएं कि मूड बन जाए... जानें 10 टिप्स

शादी हर किसी के जीवन का एक खास पल होता है। आप अपनी होने वाले पत्नी के साथ आगे की जिंदगी कैसे हंसी-खुशी बिताएंगे, क्या-क्या आप दोनों साथ में करेंगे, ये सभी कुछ सोचते हैं और अनगिनत सपने संजोकर रखते हैं। ऐसे में शादी के बाद आपकी दुल्हन जब आपके घर आती है तब आपका कमरा अब केवल आपका नहीं रह जाता है। आपको अपनी दुल्हन के घर में आने से पहले ही अपने कमरे में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव कर लेने चाहिए, क्योंकि यही वो जगह होगी, जहां आपके यादगार लम्हें बनेंगे, जो जीवनभर आपके दिलों में रहेंगे। आपका बेडरूम ही वह जगह है, जहां शुरुआत में आप दोनों सबसे ज्यादा नजदीकी से एक-दूसरे को जानेंगे और समझेंगे।
 
इसलिए जिस कमरे में पहले आप अकेले रहा करते थे, उसे अब आप दोनों की पसंद और जरूरत के हिसाब से तैयार कर लें। आइए हम आपको बताते हैं कुछ टिप्स कि शादी के बाद आपका बेडरूम कैसा हो?
 
1. कमरे को डिजाइन करते हुए ध्यान रखें कि इसमें कुछ खास होना चाहिए, क्योंकि रूम का इंटीरियर आपका मूड बना भी सकता है और बिगाड़ भी। खराब इंटीरियर आपके रिश्तों में खटास भी डाल सकता है।
ALSO READ: अपने घर को बनाएं पॉजिटीव एनर्जी से भरपूर, पढ़ें 6 टिप्स
 
2. कमरे में पहले केवल आपके अकेले का सामान होता था लेकिन अब आप दोनों के सामान के हिसाब से अलमारियां जरूर होना चाहिए, जहां कि आप दोनों अपना सामान व्यवस्थित रख सकें।
ALSO READ: कब, कहां और कितने पौधे लगाएं ... फेंग शुई क्या कहता है
 
3. दीवारों पर लाइट कलर ही करवाएं और इन्हें सजाने के लिए डार्क या गोल्डन कलर के सामान का इस्तेमाल करें तो आपके बेडरूम की दीवारें अलग नोटिस होंगी।
ALSO READ: डिजाइनर डोर नॉब्स है आजकल का लेटेस्ट ट्रेंड

 
4. बाथरूम आपके कमरे के अंदर ही होना चाहिए और साथ ही बाथरूम के बाहर एक छोटा या बड़ा अपने हिसाब से लेकिन मेकअप रूम भी बनवाएं, जहां ड्रेसिंग टेबल लगी हो और आपकी पत्नी व आपका कॉस्मेटिक का सारा सामान यहां रखें। इससे आपकी पत्नी को बार-बार किसी सामान के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
 
5. दीवार पर थीम के अनुसार ही कोई भी तस्वीर की फ्रेम चुनें। थीम अनुसार ही घड़ी का कलर व डिजाइन चुनें।
 
6. पर्दे का चयन भी कमरे को खास बनाता है। आप दो लेयर वाले पर्दों का इस्तेमाल करें ताकि अनचाही धूप रूम में न आ सके।
 
7. आपके बेड के साइड या फ्रंट में एक गलीचा भी रखें। ये दिखने में बेहद सुंदर लगते हैं और आपके कमरे को एक अलग लुक देते हैं।
ALSO READ: डोर नॉब की डिजाइन चुनते समय इन 4 बातों का रखें ख्याल

8. गद्दों का कुशन भी अच्छा हो। न ही ज्यादा नरम और न ही ज्यादा कड़क।
 
9. बेडरूम में आप दोनों की शादी व पहले की कोई पसंदीदा तस्वीर हो तो लगाएं जिन्हें देखकर आपको हर बार अच्छा फील होगा। ये हमेशा आपके बीते हुए लम्हों की यादें ताजा रखेंगी।
 
10. एक नाइट लैम्प भी अपने रूम में रख सकते हैं या चाहे तो एक जगह कैंडल होल्डर के लिए फिक्स कर दें, जहां जब भी मन हो आप कैंडल जलाकर अच्छा समय बिता सकते हैं।
ALSO READ: घर पर ही बनाएं कैंडल होल्डर

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी