अक्सर कई लोगों को होटल में खाना (Hotel Table Manners) खाने में बहुत अच्छा लगता है। कईयों का अधिकतर परिवारजनों, रिश्तेदारों, दोस्तों या ऑफिस के कलीग्स के साथ होटल में खाना खाने का मौका लगता है। ऐसे समय लंच हो या डिनर, बहुत सी चीजें ऐसी होती हैं तो उस मौके को खास बनाती हैं जिनमें होटल की जगह, वहां का वातावरण, सजावट, लाइटिंग, प्लेट्स या सर्विंग बाउल और आपके खाने का सलीका आदि कई चीजें मायने रखती हैं।