जब बात हो घर की साज-सज्जा से जुड़ी तो ऐसे में घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है बाथरूम, उसे हम कैसे भूल सकते हैं? जब भी हम कहीं बाहर से घर लौटते हैं, चाहे ऑफिस से थककर आ रहे हों या कहीं बाजार से खरीदारी करके। घर पहुंचते ही ज्यादातर लोग सबसे पहले बाथरूम की ओर ही रुख करते हैं। उस पल में बाथरूम से ज्यादा सुकून देने वाली जगह और कोई नहीं होती। जब हमारे यहां कोई मेहमान आता है और हमारी बाथरूम इस्तेमाल करता है और अगर वह उसे बहुत साफ-सुथरा व सजा हुआ पाता है तब वह भी खुश होकर तारीफ किए बिना नहीं रह सकता। तो अब घर के इतने जरूरी हिस्से को सजाना तो बनता ही है। आइए, जानते हैं कि आप अपनी बाथरूम को कैसे सजाएं-
7. एक छोटी अलमारी बाथरूम के सिंक के नीचे बनवा सकते हैं, जिसमें आप वे सभी सामान रख सकते हैं, जो कि रोजाना इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ती, जैसे स्क्रब या फेसपैक व हेयर रिमूवल क्रीम वगैरह।