ऐसे करें अपने बाथरूम की सजावट...

जब बात हो घर की साज-सज्‍जा से जुड़ी तो ऐसे में घर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है बाथरूम, उसे हम कैसे भूल सकते हैं? जब भी हम कहीं बाहर से घर लौटते हैं, चाहे ऑफिस से थककर आ रहे हों या कहीं बाजार से खरीदारी करके। घर पहुंचते ही ज्यादातर लोग सबसे पहले बाथरूम की ओर ही रुख करते हैं। उस पल में बाथरूम से ज्यादा सुकून देने वाली जगह और कोई नहीं होती। जब हमारे यहां कोई मेहमान आता है और हमारी बाथरूम इस्तेमाल करता है और अगर वह उसे बहुत साफ-सुथरा व सजा हुआ पाता है तब वह भी खुश होकर तारीफ किए बिना नहीं रह सकता। तो अब घर के इतने जरूरी हिस्से को सजाना तो बनता ही है। आइए, जानते हैं कि आप अपनी बाथरूम को कैसे सजाएं-
 
1. बाथरूम में सबसे ज्यादा कीटाणु पनपते हैं, ऐसे में सबसे पहले तो अपने बाथरूम को रोज साफ और स्वच्छ रखें।
 
2. बाथरूम कितना बड़ा है यह ध्यान में रखते हुए बाथरूम में डस्टबिन रखें। छोटी बाथरूम में ज्यादा बड़ा डस्टबिन अच्छा नहीं लगेगा।
 
3. परिवार के हर सदस्य की जरूरत के हिसाब से यहां उत्पाद रखें। टूथब्रश एक कॉमन होल्डर में रख सकते हैं लेकिन शेविंग किट को अलग जगह रखें।
 
4. खुशबू के लिए आप सुंदर व आकर्षक कैंडल्स का इस्तेमाल करें या चाहें तो बाथरूम फ्रेशनर भी टांग सकते हैं।
  
5. छोटे पौधों वाले आर्टिफिशल गमलों को खूबसूरत बॉस्केट्स में रखकर बाथरूम के किसी कोने में रखें और ताजगी का संचार करें। इन्हें हैंगिंग रूप में भी रख सकते हैं।
 
6. बाथरूम व सिंक के टॉवेल को समय-समय पर धोते रहें और उन्हें कुछ अंतराल में बदल-बदलकर इस्तेमाल करें, इससे आपको नयापन लगेगा।
 
7. एक छोटी अलमारी बाथरूम के सिंक के नीचे बनवा सकते हैं, जिसमें आप वे सभी सामान रख सकते हैं, जो कि रोजाना इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ती, जैसे स्क्रब या फेसपैक व हेयर रिमूवल क्रीम वगैरह।
 
8. बाथरूम की दीवारों पर सुंदर पेंटिंग लगा सकते हैं या किसी एक दीवार पर आपकी पसंदीदा डिज़ाइन का वॉलपेपर लगवा सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी