किचन, घर की एकमात्र ऐसी जगह होती है जहां सभी सदस्यों की जरूरतों और इच्छाओं का पूरा ख्याल रखा जाता हैं। यदि आपका किचन छोटा है और उसमें जगह कम है, तब उसे व्यवस्थित रखना एक मुश्किल काम हो जाता है। साथ ही आप ये भी चाहेंगे कि आपका किचन हल्का लगे और जबरदस्ती भरा हुआ न लगे। तो आइए, आपको बताएं छोटे किचन को व्यवस्थित जमाकर और बड़ा व हल्का दिखने के टिप्स -
5. दीवारों की अलमारी या दराज में सामान को भरने की बजाए, उसकी जगह को विभाजित कर लें। इसके लिए आप लकड़ी के टुकड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब हर खंड में विशिष्ट बर्तन या सामान रखे, ऐसा करने से सामान जमा हुए दिखेगा और निकालने में भी आसानी होगी।