इस Diwali घर में लगे मार्बल को चमकाएंगे ये 7 टिप्स

दिवाली की साफ-सफाई में घर सजाने के अलावा घर में लगी फर्श, जोकि खासतौर से अगर मार्बल (marble) की हो तो उसे चमकाना भी बहुत जरूरी है। तभी आपका घर चमकता हुआ लगेगा। मार्बल की फर्श दिखने में जितनी सुंदर लगती है, गंदी भी उतनी ही जल्दी हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि मार्बल को साफ करने के कुछ खास टिप्स आपको मालूम हो। आइए, जानें -
 
1. हर रोज मार्बल पर गुनगुने पानी का पोछा लगाएं और एक-दो कमरे का पोछा लगाने के बाद पानी को बदलते रहें।
 
2. यदि आप पूरे घर में एक ही पानी का इस्तेमाल करेंगे तो इससे धूल साफ होने की बजाए मार्बल पर जम जाएगी।
 
3. मार्बल साफ करने के लिए ऐसे क्लीनर का इस्तेमाल ही करें जिसका पी एच सात से ज्यादा ना हो।
 
4. मार्बल को सिरके और नींबू से कभी भी साफ ना करें। इनसे साफ करने पर फर्श पर निशान पड़ जाते हैं।
 
5. मार्बल साफ करने के लिए नर्म कपड़े या फिर स्पॉन्ज का ही इस्तेमाल करें। मार्बल बहुत नाजुक पत्थरों में से एक होता है, कठोर ब्रश से इसकी सफाई करने पर मार्बल खुरदरा हो सकता है।
 
6. आप मार्बल पर पड़े दाग को साफ करने के लिए हाइड्रोजन पराक्साइड में कपड़ा भिगोकर दाग पर लगाएं। आधा घंटा इसी तरह रहने दें बाद में पानी से साफ कर लें।
 
7. बेकिंग सोड़े से मार्बल की सफाई आसानी से हो जाती है। इससे दाग-धब्बे आसानी से साफ हो जाएंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें