एक्वेरियम से लाएँ सजीवता

अपने घर में सजीवता लाने के लिए कुछ सजीव चीजें ले आइए जैसे एक्वेरियम। एक्वेरियम यानी मछली घर जीवंतता का जीता-जागता उदाहरण है, जो आप में भी स्फूर्ति भर देता है। बहुत कम ही लोग जानते हैं कि फेग शुई जो चीन का वास्तु विज्ञान है, वह घर को तनावमुक्त रखने के लिए एक्वेरियम को बहुत अधिक महत्व देता है। जब आप शाम को थके-हारे लौटें और एक्वेरियम को देखें तो आपको सुखद अनुभव होगा। मछलियों की उमड़-धुमड़ धीमी चाल और तरह-तरह की हरकतें मन को बहुत शांति देती हैं।
थोड़ी देर के लिए ही सही, इनके साथ आपको लगेगा जैसा आप किसी दूसरी दुनिया में पहुँच गए हैं। इससे आपकी दिनभर की थकान छू-मंतर हो जाएगी और तनाव अपने आप खत्म हो जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें