जहाँ बरसता हो हरदम प्यार

WDWD
बेडरूम घर का वह कमरा होता है, जहाँ पति-पत्नि सुकून के पल बिताते हैं। प्यार और एकांत के इस कमरे की हर चीज आपके ख्वाबों से जुड़ी होती है। इसी कमरे से दांपत्य जीवन की शुरुआत होती है। दंपत्ति इसी कमरे में अपने जीवनसाथी के साथ अंतरंग लम्हों को बिताते हैं।

मीठी शरारतों, तकरार व प्यार का साक्षी यह कमरा ऐसा होना चाहिए। जिसमें हर चीज व्यवस्थित हो तथा आपकी पसंद की हो। यहीं से मधुर संबंधों की शुरुआत होती है। अत: बेडरूम ऐसा होना चाहिए जिसकी हर चीज सुंदर हो।

  बेडरूम घर का वह कमरा होता है, जहाँ पति-पत्नि सुकून के पल बिताते हैं। प्यार और एकांत के इस कमरे की हर चीज आपके ख्वाबों से जुड़ी होती है। इसी कमरे से दांपत्य जीवन की शुरुआत होती है। दंपत्ति इसी कमरे में अपने जीवनसाथी के साथ अंतरंग लम्हों को बिताते हैं।      
आरामदायक बिस्तर, खूबसूरत दीवारें, लुभावनी पेंटिंग आदि आपके बेडरूम को खूबसूरत व आकर्षक बनाते हैं। घर का हर कमरा भले ही कैसा भी हो पर कम से कम बेडरूम तो ऐसा होना चाहिए, जिसमें प्रवेश करते ही आपको आनंद की अनुभूति हो। जिसे आप अपने हाथों से सजाएँ।

बेडरूम सजाने के टिप्स :-
* सबसे पहले बेडरूम में एक खूबसूरत व आरामदायक पलंग होना चाहिए। जिस पर सुंदर सी बेड शीट बिछाएँ। नुकीले कोने वाले पलंग का चयन करने से बचे क्योंकि इससे आते-जाते टकराने की संभावना रहती है।
* लकड़ी या लोहे के डिजाइनर पलंग आपके बेडरूम की खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगे।
* बेडरूम को सेक्सी लुक देने के लिए उसमें एक खूबसूरत लैंप जरूर लगाएँ। लैंप अगर पलंग से सटा हुआ होगा तो वो आपके लिए सुविधाजनक होगा।
* बेडरूम में अधिक फर्नीचर रखने से बचें। उसके आकार व जगह की उपलब्धता के अनुसार ही बेडरूम में फर्नीचर रखें।
* बेडरूम अगर खुशबू से महके तो मन को शांति व शरीर को ताजगी मिलती है। इसके लिए बेडरूम को ताजे फूलों से सजाएँ।
* बेडरूम की खिड़की में हल्के रंगों के खूबसूरत प्रिंट वाले पर्दे लगाएँ।
* बेडरूम में कार्पेट का इस्तेमाल कमरे को और भी सेक्सी लुक देगा।
* बेडरूम में एक शेल्फ जरूर बनवाएँ। जिसमें आप अपने कपड़े व जरूरी सामान रख सकें।
* किसी सुंदर पेंटिंग का इस्तेमाल यदि बेडरूम की सजावट में करेंगे तो बेहतर होगा।
* अपने बेडरूम में कम से कम सामान ही रखें। उसे स्टोर रूम न बनाएँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें