Ganjapan kaise door kare : कई पुरुषों के वक्त के पहले ही बाल झड़ जाते हैं। वे समयपूर्व ही गंजेपन का शिकार हो जाते हैं। गंजापन दूर करने के कई लोग दावा करते हैं, परंतु हम कोई दावा नहीं कर रहे हैं। हालांकि बताया जा रहा नुस्खा पुराने समय से आजमाया जा रहा है। इससे उन लोगों के बाल आने की संभावना है जिनके बालों को थोड़ी बहुत जड़ें बची हुई हो।
गंजापन दूर करे अमरबेल का तेल | Ganjapan dur karne amarbel ka tel:
-
कहते हैं कि इस बेल को पीसकर तिल के तेल में मिलाकर इसका पेस्ट सिर में लगाने से नए बाल उगते हैं।
-
अमरबेल के टूकड़े करके इसे तिल के तेल में हल्की धीमी आंच पर कम से कम आधा घंटे तक गरम करें। फिर उस तेल को छानकर एक शीशी में भरकर उसे प्रतिदिन सिर में लगाएं।
-
कहते हैं कि 5 ग्राम अमरबेल को कूट पीसकर आधा लीटर पानी में 20-25 मिनट तक उबालें। फिर ठंडा होने के बाद इस पानी से बालों को धोएं। ऐसा करने से सिर का फंगस दूर होकर बालों को झड़ने से रोकता है। यह नए बाल भी उगाता है।
-
अमरबेल के काढ़े का निर्माण कर इसे बालों में लगाने से रुसी, बालों का झड़ना और बालों के सफेद होने जैसी समस्याओं में लाभ मिलता है।
डिस्क्लेमर : सेहत संबंधी घरेलू नुस्खे डॉक्टर की सलाह पर ही आजमाएं।