होली खेलने के बाद त्वचा पर लगे रंगों के गहरे निशान को हटाना काफी मुश्किल भरा काम होता है। ऐसे में अगर होली के बाद आपको कहीं शादी-पार्टी, सामाजिक कार्यक्रम व किसी खास मौके पर जाना हो, तो रंगों से भरा हरा-पीला चेहरा आपकी सुंदरता छीन लेता है। ऐसे में होली खेलने के बाद रंग को त्वचा से हटाना बेहद जरूरी हो जाता है। आइए, हम आपको होली का रंग छुड़ाने के 7 आसान तरीके बताते हैं -
4 अगर आपकी त्वचा पर ज्यादा गहरा रंग लग गया हो तो, दो चम्मच जिंक ऑक्साइड और दो चम्मच अरंडी का तेल मिलाकर लेप तैयार कर इसे चेहरे पर लगाएं। अब स्पंज से हल्के हाथों से रगड़कर चेहरा धो लें और बीस-पच्चीस मिनट बाद साबुन लगाकर चेहरा धोएं। आपकी त्वचा पर लगा रंग उतर जाएगा।