क्या आप जानते हैं कि आलू के कुछ ऐसे बेहतरीन उपाय है जो आपके सिरदर्द को भगा सकते है। इसके अलावा अगर शराब पीने के बाद हैंगओवर से बचना हो, तो भी आलू के ये उपाय आपके बहुत काम आ सकते है। आइए, जानते हैं सिरदर्द होने पर आलू को किस तरह इस्तेमाल करना है -
5 आप चाहें तो आलू के छिलकों का प्रयोग भी कर सकते हैं। इसके लिए जब आलू छीलें, तो उसका छिलका थोड़ा मोटा छील लें जिसमें आलू का गूदा भी आ जाए। इस इन छिलकों को सिर पर रखें और कपड़े से बांध लें। इससे भी सिरदर्द में आराम हो जाएगा।