सिर की जुएं भगाना है? जैतून का तेल लगाएं...

चाहे बाल बाहर से कितने ही मखमली, मुलायन क्यों न लगते हों, लेकिन यदि आपके सिर में किसी वजह से जुएं पड़ जाएं तो यह आपकी सेहत के लिए तो हानिकारक हैं, साथ ही यदि आप लोगों के बीच बैठी हों और अचानक किसी को आपके सिर में जुएं टहलती हुई दिख जाएं तो ये बात आपको तो कोई नहीं बताएगा, लेकिन आपकी इमेज जरूर खराब हो जाएगी और लोग आपसे दूर ही खड़े होकर बात करेंगे। पीठ पीछे हंसेंगे सो अलग।
   
आइए जानते हैं जुएं मारने का कारगर तरिका...
 
जैतून के तेल के वैसे तो कई फायदे है और उन्ही में से एक हैं कि जुएं मारने के लिए इसका इस्तेमाल करना। 
 
1. इस तेल को लगाने से जुएं सांस नहीं ले पाती हैं और मर जाती हैं। जिन्हें आप कंघी से आसानी से निकाला जा सकती है।
 
2. इस तेल को आप टी ट्री ऑयल के साथ मिलाकर लगाएं। अब इसे कुछ देर बालों में लगाकर छोड़ दीजिए। इसके बाद गुनगुने पानी से सिर धो लीजिए। जुएं साफ हो जाएंगे।
 
3. आप चाहें तो बेकिंग सोडा के साथ भी जैतून का तेल मिलाकर लगा सकती हैं।
 
इस प्रयोग को सप्ताह में दो बार करें। इससे आपकी जुओं की समस्या दूर हो जाएगी।  सिर की जुएं भगाना है? जैतून का तेल लगाएं...
ALSO READ: नमक के बेहतरीन फायदे : नमक से पाएं 'सौंदर्य लाभ'

ALSO READ: रोग निवारण के आसान घरेलू उपाय खास आपके लिए...

ALSO READ: हरड़ एक ऐसी औषधि है, जो 100 रोगों का नाश करती है

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी