कान से कम सुनाई देना या बहरापन होना एक बहुत ही आम कान की समस्या है। लेकिन फिर भी लोग इस समस्या में लापरवाही बरतते हैं और कान के डॉक्टर या ऑडियोलॉजिस्ट के पास जाने में देरी करते हैं। बहरेपन के इलाज में देरी होने से समस्या और बढ़ सकती है। आइए जानिए बहरेपन से बचाव के लिए क्या करें।
अपनाएं ये टिप्स-
* तेज आवाज में लगातार ईयरफोन से संगीत न सुनें।
* सुनाई देना कम हो या कान में इंफेक्शन हो तो तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लें।
* कम सुनाई दे तो ऑडियोमीट्री जांच कराएं।
* प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल न करें।
* कानों में रूई लगाएं जब तेज आवाज से बचना मुमकिन ना हो।
* यह कीट-पतंगों से बचाव का भी उम्दा तरीका है।
* कानों में हेयरक्लिप्स, सेफ्टी पिन, माचिस की तीली एवं तीखी वस्तुएं डालने से बचें, इनसे कानों का पर्दा फट भी सकता है।
* बिना परामर्श दर्दनिवारक दवाओं, एंटीबायोटिक, कुनैन आदि का सेवन न करें।
* घर पर कानों की सफाई की कोशिश ना करें यह काम विशेषज्ञ से ही कराएं।