घर में रखी शकर के यह नुस्खे आप नहीं जानते हैं...

मीठी शकर का अति प्रयोग जहां बीमारियां लाता हैं वहीं इसके कुछ ऐसे नुस्खे भी हैं जो बहुत कम लोग जानते हैं... 

ALSO READ: रहें बच कर...क्योंकि ज़हर है शकर
 
बादाम को खराब होने से बचाने के लिए कंटेनर में रखने से पहले उसमें तीन-चार चम्मच शक्कर डाल दें, इससे सालों-साल बादाम खराब नहीं होंगे। 
 
यदि आप चाहते हैं कि फूलदान और गमलों का पानी जल्दी ना बदलना पड़ें तो लगभग 10-12 लीटर पानी में एक औंस हाइड्रोजन सल्फेट मिलाकर थोड़ी-सी चीनी डाल दें, इस घोल से फूल 15-20 दिनों तक ताजे बने रह सकते हैं। 

ALSO READ: सावधान, शकर से कैंसर बढ़ने का खतरा
 
फटे हाथ-पैरों के इलाज के लिए चीनी के शर्बत से उन्हें धोना चाहिए। 
 
कॉक्रोच कई बीमारियों के वाहक है, उनसे बचने के लिए दस ग्राम बोरिक एसिड पाउडर, एक बड़ा चम्मच चीनी, एक बड़ा चम्मच दही और एक बड़ा चम्मच गेहूं के आटे को मिलाकर गोलियां बनाएं, अब इन गोलियों को अलमारी या फ्रिज में रखें कॉक्रोच नहीं आएंगे।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी