गर्मियों में कील, मुंहासे, घमौरी जैसी समस्याएं कई लोगों को सताती है, साथ ही जिन लोगों की स्किन अत्यधिक सेंसिटिव होती है उन्हें इस मौसम में त्वचा की एलर्जी की आशंका अधिक होती है।
अत्यधिक सेंसिटिव स्किन वालों को कुछ चीज के संपर्क में आने से एलर्जी हो जाती है, जैसे किसी चीज, सामान, धूल-मिट्टी, धूप की तेज रोशनी, व अन्य के संपर्क में आने से उनकी त्वचा में लालिमा, खुजली व इरीटेशन होने लगता है, इसे त्वचा की एलर्जी कहते है।