फटी एड़ियों से हैं परेशान तो पहनें मोजे में रखकर नींबू, होंगे अद्भुत फायदे

ड्राय और रूखी एड़ियां किसी भी मौसम में फट सकती है, अगर आपकी भी एड़ियां अक्सर फटती है तो हम जो उपाय आपको बता रहे हैं उसे आजमाने के बाद आपको फटी एड़ियों की समस्या से जरूर राहत मिल सकती हैं। इसके लिए आपको केवल ये करना है कि रात को सोते समय मोजे में कटा हुआ नींबू का टुकड़ा डालकर पहनना हैं।
 
आइए, जानें कि रात को मोजे में कटा हुआ नींबू डालकर पहननें से फटी एड़ियों कि समस्या में कैसे फायदा होता है -
 
1. नींबू रातभर में एड़ियों को मॉश्चराइज कर देता है, जिससे उनमें नमी बनी रहेती और रूखापन दूर होता है।

ALSO READ: कद्दू के ये नुस्खे आपको शर्तिया नहीं पता होंगे, जो बालों से लेकर त्वचा के लिए हैं चमत्कार
2. आप चाहे तो बड़े साइज का नींबू लेकर उसे पूरे पैरों और तलवों पर घिस लें, इससे पूरे पैरों को फायदा होगा। अब बचे हुए नींबू के पल्प से पूरी एड़ी कवर करते हुए मोजे पहनें।
 
3. अगर समह कम हो, तो मोजे में नींबू को 1-2 घंटे रखकर भी पहन सकते हैं। बेहतर परिणाम के लिए पूरी रात नींबू को पैरों में रहने दें।

ALSO READ: सुंदरता में चार चांद लगाए मसूर दाल के 3 नुस्खे
 
4. नींबू का रस केमीकल पीलिंग के तौर पर काम करता है, जो एड़ियों पर से फटी और ड्राय त्वचा को उतार कर तलवों को मुलायम बना देता है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी