IND vs NZ Final : चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं मैच एकतरफा, कीवियों की हालत ढीली होना तय

कृति शर्मा

रविवार, 9 मार्च 2025 (12:39 IST)
UNI

IND vs NZ Champions Trophy Final : चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल कुछ ही देर में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेला जाना है। इस मैच में इंडिया को रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर जज्बाती होने से बचना होगा और साथ ही संभल कर रहना होगा न्यूजीलैंड के ग्लेंन फिलिप्स जो जोंटी रोड्स की तरह हवा में उड़ते हुए डाइव लगाकर कैच लेना या गेंद को रोकना जानते हैं और बड़े रन बनाना भी। उन्होंने ग्रुप स्टेज में विराट को कुछ इस तरह से पवेलियन भेजा था। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनेर भी अब तक अच्छी परफॉरमेंस देते आएं हैं। अनुभवी केन विलियमसन और बेंगलुरु के रचिन रविंद्र भी भारतीय गेंदबाजों के लिए एक कड़ी चुनौती पेश कर सकते है। रचिन रविंद्र के अब तक सारे शतक ICC टूर्नामेंट में आए हैं, यह खिलाड़ी बड़े मैचों का स्टार है। यह तो हुई न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की बात, आइए अब आपको उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो इस मैच को 'One Sided' बना सकते हैं। 
 
 

श्रेयस अय्यर : श्रेयस अय्यर मिडल आर्डर में एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टॉप आर्डर से भी चिंता खत्म करना जानते हैं, वे इस वक्त अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और वनडे क्रिकेट में तो न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका शानदार प्रदर्शन रहा है। एकदिवसीय फॉर्मेट में उन्होंने कीवियों के खिलाफ 70.37 की औसत से 563 रन बनाए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें तो 4 मैचों में वे 2 फिफ्टी जड़ चुके हैं। इन 4 पारियों में उन्होंने 48.75 की औसत से 195 रन बनाए हैं। रविचंद्रन अश्विन का भी मानना है कि श्रेयस अय्यर इस मैच में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। 
 

विराट कोहली : विराट कोहली का फॉर्म चैंपियंस ट्रॉफी में जबरजस्त रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक जड़ा था, दूसरे कट्टर प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने सेमी फाइनल में 84 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की थी। उन्होंने 4 मैचों में 72.33 की औसत से 217 रन बनाए हैं, वे इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं।  

ALSO READ: IND vs NZ Final : रोहित और विराट को लेकर जज्बात से ऊपर उठकर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को खेलना होगा
UNI
मोहम्मद शमी : रमजान के महीने में रोजा न रखने को लेकर हालही में एक मौलाना ने मोहम्मद शमी की आलोचना की थी जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एनर्जी ड्रिंक पीते हुए उनका फोटो वायरल हुआ था लेकिन इस तेज गेंदबाज ने हमेशा अपनी परफॉरमेंस से अपने देश को लेकर जूनून दर्शाया है। इस स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी में 4 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं जो भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं। कीवियों को इनसे संभलकर रहने की जरुरत होगी।  
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी