अनुष्का और विराट ने 2017 में शादी की और उनके दो बच्चे हैं, बेटी वामिका और बेटा अकाय। वामिका (Vamika) का जन्म 11 जनवरी 2021 को हुआ था और इस पॉवर कपल ने 15 फरवरी 2024 को अपने बेटे अकाय कोहली (Akaay Kohli) का स्वागत किया। फेमेली कमिटमेंट्स के कारण उन्होंने अपने काम को पॉज किया हुआ है। उनकी क्रिकेट थीम वाली फिल्म चकदा एक्सप्रेस (Chandra Express) भी अभी अनिश्चित है।