Champions Trophy Family With Players : चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने के पहले भारतीय क्रिकेट ने खिलाडियों को बड़ी खुशखबरी दी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शर्मनाक हार के बाद BCCI ने कुछ कड़े नियम बनाए थे जिसमे भारतीय खिलाड़ियों के परिवार का उनके साथ ट्रेवल करना भी शामिल था। नए रूल के तहत 45 दिन या उससे लंबे दौरे पर ही परिवार खिलाड़ियों के साथ ज्यादा से ज्यादा दो सप्ताह के लिए जा सकता है लेकिन चूँकि चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को है लिहाजा यह दौरा तीन सप्ताह से कम समय का ही है जिसमें अंदाजा लगाया जा रहा था कि BCCI खिलाड़ियों के परिवार को साथ जाने की अनुमति नहीं देगा लेकिन इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ पता चला है कि खिलाडियों को किसी एक मैच के लिए अपने परिवार को बुलाने की छूट है, वो भी इस शर्त पर कि वे BCCI को पहले से इसकी सुचना दे ताकि वे व्यवस्था कर सके।
BCCI के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर इंडिया टुडे को बताया "हालांकि ध्यान टीम के बीच जुड़ाव और यह सुनिश्चित करने पर है कि खिलाड़ी बिना किसी व्यवधान के एक साथ रहें, बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान क्रिकेटरों को अपने परिवार के सदस्यों को एक मैच में ले जाने की अनुमति देने का फैसला किया है। हालांकि, बोर्ड से पूर्व अनुमति लेने के बाद ही इसकी अनुमति दी जाएगी। खिलाड़ियों को उस मैच के बारे में बीसीसीआई को सूचित करना होगा जिसमें वे अपने परिवार को शामिल करना चाहते हैं और तदनुसार अनुमति दी जाएगी।"