चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तान में मैच के बीच घुसा फैन, अदालत में किया जाएगा पेश [VIDEO]

WD Sports Desk

बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (12:35 IST)
NZ vs BAN Champions Trophy : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रावलपिंडी स्टेडियम में न्यूजीलैंड-बांग्लादेश मैच के दौरान एक दर्शक के मैदान में घुसने से सुरक्षा घेरे को तोड़े जाने पर संज्ञान लिया है। बोर्ड ने एक बयान में कहा कि खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेजबानों की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
 
बयान में कहा गया है, ‘‘एक जिम्मेदार संस्था के रूप में हमने स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ बातचीत की है जिन्होंने सभी स्थानों पर खेल के मैदान के आसपास सुरक्षा कर्मियों को बढ़ाने और प्रवेश नियंत्रण उपायों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है। ’’
 
इस घटना में शामिल व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। इसके अलावा उसे पाकिस्तान के सभी क्रिकेट स्थलों में प्रवेश करने से स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

ALSO READ: इमरान खान ने भारत से पाकिस्तान की हार पर जताया गहरा दुख
भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पीसीबी सुरक्षा एजेंसियों और स्थल अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की जा सके और उसे मजबूत किया जा सके।
 
सोमवार को जिस व्यक्ति ने मैच के दौरान मैदान में अंदर घुसकर शतकवीर रचिन रविंद्र को गले लगाने की कोशिश की थी, उसे घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया। (भाषा)


ALSO READ: Champions Trophy Final के बाद पाक के बड़े क्रिकेटर्स पर गिरेगी गाज, बोर्ड ने बनाया मन

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी