ICC Champions Trophy 2025 : पूर्व क्रिकेटरों इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) और शेन वाटसन (Shane Watson) का मानना है कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah की गैर मौजूदगी में भी भारत चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार है। मोर्गन ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग कैप्टंस डे कार्यक्रम में बुधवार को कहा, मेरा मानना है कि भारत खिताब का सबसे प्रबल दावेदार है।
उन्होंने कहा , मुझे भारतीय टीम में कोई कमी नजर नहीं आ रही। पिछले कुछ टूर्नामेंटों में ऐसा ही रहा है। अहमदाबाद में फाइनल में आस्ट्रेलिया ने उन्हें हराया और फिर टी20 विश्व कप में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को खिताबी जीत से वंचित कर दिया।
वाटसन ने कहा कि हार्दिक पंड्या की वापसी से भारतीय टीम मजबूत हुई है।
उन्होंने कहा , अगर दावेदार की बात करें तो वह भारत है। हार्दिक पंड्या के तेज गेंदबाजी हरफनमौला के रूप में वापिस आने से भारतीय टीम मजबूत हुई है।