अफगानिस्तान की जीत के बाद इरफान ने 'अफगान जलेबी' पर लगाए ठुमके, राशिद का रिएक्शन वायरल [VIDEO]

कृति शर्मा

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (17:45 IST)
Irfan Khan Dance Afghanistan : इब्राहिम जादरान (177) की रिकार्ड शतकीय पारी और अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई (58 रन पर पांच विकेट) की बदौलत अफगानिस्तान ने बुधवार को एक 'Nail Biting' Match में इंग्लैंड को 8 रन से हरा कर चैंपियंस ट्राफी (Champions Trophy) से बाहर का रास्ता दिखाया। वर्ल्ड कप 2023 में भी अफगानिस्तान ने अग्रेजों को हराया था और टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमी फाइनल में एंटर भी किया था।

अब इनकी जीत को 'Upset' नहीं बोला जा सकता, अब इस टीम को बड़ी टीमों को चुनौती देने और हराने की आदत पड़ चुकी है। एशिया की इसे 'Emerging Team' कहा जा सकता है।

अफगानिस्तान के फैंस भारत में भी कई हैं जिन्हें इस टीम को जीतते हुए, आगे बढ़ते हुए देख ख़ुशी होती है और सिर्फ फैंस ही नहीं भारत-पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स, सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से लेकर शोएब अख्तर ने इस टीम की तारीफों के पूल बांधें हैं। वहीं इरफान पठान तो ख़ुशी से ही झूम उठे और उन्होंने अफ़ग़ान जलेबी (Afghan Jalebi) गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। 
 
उसी वीडियो पर अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) ने लिखा, "भाई जान मेरे बगैरर डांस? हाहा, हमेशा सपोर्ट और प्यार के लिए धन्यवाद भाई।"


 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official)

आपको बता दें यह पहली बार नहीं है जब इरफ़ान पठान ने अफगानिस्तान की जीत का जश्न मनाया हो, 2023 वनडे वर्ल्ड कप में जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को एक ऐतिहासिक मैच में हराया था तब भी उन्होंने ग्राउंड पर राशिद खान के साथ डांस कर जीत को सेलिब्रेट किया था। 

ALSO READ: उनकी जीत को अब उलटफेर नहीं कहा जा सकता, तेंदुलकर सहित क्रिकेट जगत ने अफगानिस्तान की सराहना की

पाकितान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का अफगानिस्तान की जीत पर रिएक्शन 
 
ALSO READ: वसीम अकरम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बताया बंदर से भी गया गुजरा, कहा इतने केले तो बंदर भी नहीं खाते

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी