कुलदीप, हार्दिक और अक्षर ने सांस ही नहीं लेने दी पाकिस्तानी बल्लेबाजों को

WD Sports Desk

रविवार, 23 फ़रवरी 2025 (18:33 IST)
INDvsPAKकुलदीप यादव (तीन विकेट) और हार्दिक पंड़या (दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मुकाबले में पाकिस्तान को 241 के स्कोर पर रोक दिया।आज यहां पाकिस्तान के कप्तान मोहमम्द रिजवान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के लिए इमाम-उल-हक और बाबर आजम की सलामी जोड़ी ने संभल कर शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। नौं ओवर में हार्दिक पंड्या ने बाबर आजम (23) को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। इसके बाद अभी स्कोर में छह और रन जुड़े थे कि अक्षर पटेल ने इमाम-उल-हक (10) को रन आउटकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद सऊद शकील और कप्तान मोहमम्द रिजवान की जोड़ी ने मोर्चा संभाला।

ALSO READ: INDvsPAK Live: 241 रनों पर सिमटी पाकिस्तानी पारी

दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी हुई। 33वें ओवर में अक्षर पटेल ने मोहम्मद रिजवान (46) को बोल्ड कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। 36वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने सऊद शकील को आउटकर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया। सऊद शकील ने 76 गेंदों में पांच चौकों की मदद से (62) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। तय्यब ताहिर (चार) को रवींद्र जड़ेजा ने बोल्ड किया। 43वें ओवर में आगा सलमान (19) को कुलदीप ने अपना शिकार बनाया। इसी ओवर में कुलदीप ने शाहीन शाह अफरीदी (शून्य) को भी आउट किया।

ALSO READ: ए बापू तारी फील्डिंग कमाल छे, अंधाधुंध भागे इमाम, अक्षर ने उखाड़ दिए डंडे

Innings Break!

A fine bowling display from #TeamIndia and Pakistan are all out for

wickets for Kuldeep Yadav
 wickets for Hardik Pandya
A wicket each for Axar Patel & Ravindra Jadeja

Over to our batters

Scorecard  https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND |… pic.twitter.com/Xo9DGpaIrX

— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
47वें ओवर में कुलदीप ने नसीम शाह (14) को आउटकर भारत को आठवीं सफलता दिलाई। हारिस रउफ (आठ) रनआउट हुये। 49वें ओवर की चौथी गेंद पर हर्षित राणा ने खुशदिल शाह को कोहली के हाथों कैच आउट पाकिस्तान को 241 के स्कोर पर रोक दिया। खुशदिल ने 39 गेंदों में दो छक्के लगाते हुए (38) रनों की पारी खेली। आज के मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों को रनआउट किया।

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिये। हार्दिक पंड्या को दो विकेट मिले। अक्षर पटेल, हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने एक-एक बल्लेबाज काे आउट किया।(एजेंसी)

ALSO READ: कोहली को पूर्व बल्लेबाज से मिली 'Calm' रहने की सलाह, फैंस को पुराने 'Aggressive' विराट की मांग

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गये चैंपियंस ट्रॉफी के पांचवें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

पाकिस्तान बल्लेबाजी..

बल्लेबाज...........................................................रन
इमाम-उल-हक रन आउट (अक्षर).........................10
बाबर आजम कैच के एल राहुल बोल्ड हार्दिक.............23
सऊद शकील कैच अक्षर बोल्ड हार्दिक......................62
मोहम्मद रिजवान बोल्ड अक्षर.................................46
आगा सलमान कैच जडेजा बोल्ड कुलदीप..................19
तय्यब ताहिर बोल्ड जडेजा......................................04
खुशदिल शाह कैच कोहली बोल्ड हर्षित.....................38
शाहीन शाह अफरीदी पगबाधा कुलदीप......................00
नसीम शाह कैच कोहली बोल्ड कुलदीप.....................14
हारिस रउफ रन आउट (अक्षर/के एल राहुल)............08
अबरार अहमद नाबाद...........................................00
अतिरिक्त.................................17 रन

कुल 49.4 ओवर में 241 पर सभी खिलाड़ी आउट

विकेट पतन: 1-41, 2-47, 3-151, 4-159, 5-165, 6-200, 7-200, 8-222, 9-241, 10-241

भारत गेंदबाजी..
गेंदबाज............ओवर..मेडन..रन..विकेट
मोहम्मद शमी.......8.....0.....43.....0
हर्षित राणा..........7.4...0.....30.....1
हार्दिक पंड्या........8.....0.....31.....2
अक्षर पटेल.........10.....0....49......1
कुलदीप यादव......9......0....40......3
रवींद्र जडेजा.........7......0....40......1

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी