विराट कोहली ने अपने 'Haters' को दिया करारा जवाब, दिखा दिया कौन है असली 'किंग'

WD Sports Desk

रविवार, 23 फ़रवरी 2025 (22:18 IST)
Virat Kohli Century IND vs PAK : भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया। पाकिस्तान को 49.4 ओवर में 241 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत के लिए दिग्गज विराट कोहली ने नाबाद 100 रन की पारी खेली। वनडे में यह कोहली का 51वां शतक है।
 
श्रेयस अय्यर ने 56 जबकि शुभमन गिल ने 46 रन का योगदान दिया।
 
पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने दो विकेट लिये।

ALSO READ: विराट को बोल दो...पाकिस्तान से हारेगा भारत, IIT BABA के वीडियो पर भड़के फैंस [WATCH]

भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच का स्कोर
 
भारत पारी :
 
रोहित शर्मा बो शाहीन शाह अफरीदी 20
 
शुभमन गिल बो अबरार अहमद 46
 
विराट कोहली नाबाद 100
 
श्रेयस अय्यर का इमामुल बो खुशदिल 56
 
हार्दिक पंड्या का रिजवान बो शाहीन शाह अफरीदी 8
 
अक्षर पटेल नाबाद 3
 
अतिरिक्त : 11 रन
 
योग : 42 . 3 ओवर में चार विकेट पर 244 रन
 
विकेट पतन : 1 . 31, 2 . 100, 3 . 214, 4 . 223
 
गेंदबाजी :
 
अफरीदी 8 . 0 . 74 . 2
 
नसीम 8 . 0 . 37 . 0
 
हारिस 7 . 0 . 52 . 0
 
अबरार 10 . 0 . 28 . 1
 
खुशदिल 7.3 . 0 . 43 . 1
 
सलमान 2 . 0 . 10 . 0


ALSO READ: ए बापू तारी फील्डिंग कमाल छे, अंधाधुंध भागे इमाम, अक्षर ने उखाड़ दिए डंडे

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी