भारतीय गेंदबाजों के लिए ट्रेविस हेड का विकेट लेना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है क्योंकि जैसे विराट कोहली पाकिस्तान को देखते साथ ही फॉर्म में आ जाते हैं वैसे ही ट्रेविस हेड नीली जर्सी देखते साथ फॉर्म में आ जाते हैं।
ट्रेविस हेड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और एकदिवसीय विश्वकप फाइनल में मोहम्मद सिराज ने आउट किया था जो चैंपियन्स ट्रॉफी की इस टीम का हिस्सा नहीं है।
ऐसे में यह सवाल सोशल मीडिया पर लोगों को सता रहा है कि चैंपियन्स ट्रॉफी सेमीफाइनल में ट्रेविस हेड को कौन आउट करेगा। भारत ने सेमीफाइनल में हर्षित राणा को बैठाकर 4 स्पिन गेंदबाज खिलाए हैं। मतलब यह कि भारत के पास शमी और हार्दिक ही तेज गेंदबाजी विकल्प हैं।
ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि ट्रेविस हेड का विकेट कोई भारतीय स्पिनर ही लेगा।
ट्रेविस हेड, यह नाम भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लंबे समय तक याद रहने वाला है। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एकदिवसीय विश्वकप फाइनल में ना केवल 137 रन लगाकर ऑस्ट्रेलिया को छठवां खिताब जिताया बल्कि मैच को एकतरफा बना दिया।
यह वनडे विश्वकप में किसी खिलाड़ी द्वारा रनों का पीछा करते हुए बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले साल 1996 में अरविंद डिसिल्वा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 102 रन नाबाद बनाए थे।
बहरहाल ट्रेविस हेड एक साल में दूसरी बार भारत से आईसीसी ट्रॉफी छीन चुके हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से वह इंग्लैंड के ओवल में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 163 रन बनाकर मैच को भारत से दूर ले गए थे और ऑस्ट्रेलिया 209 रनों से जीत गया था। एकदिवसीय विश्वकप फाइनल की तरह ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी वह मैन ऑफ द मैच थे।
दिलचस्प बात यह रही थी कि वह दोनों बार तब क्रीज पर मौजूद थे जब ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट खोकर मुश्किल में था। एकदिवसीय विश्वकप फाइनल में वह विकेट गिरते हुए देख रहे थे। जबकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में वह 76 रनों पर 3 विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए थे।
इसके अलावा पिछले साल जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल में हराया था। तब भी ट्रेविस हेड ने 76 रनों की पारी खेली थी।
2024 के अंत में हुई बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में वह 2 शतक और एक अर्धशतक के साथ सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए थे। उन्होंने 448 रन बनाए थे और भारत से 10 साल बाद यह टेस्ट सीरीज जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।